ऐसा लग रहा है मानो बॉलीवुड को इन दिनों किसी की नज़र लग गई है। पिछले महीने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में तमाम स्टार्स एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब इस बहस में ऑस्कर विनिंग म्यूज़िक कंपोज़र एआर रहमान (AR Rahman) का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में रेडियो मिर्ची (Radio Mirchi) को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
इंटरव्यू के दौरान एआर रहमान से पूछा गया कि आजकल वह तमिल फिल्मों के मुकाबले हिंदी फिल्में कम क्यों कर रहे हैं? इस पर रहमान ने कहा कि वे अच्छी फिल्मों को कभी मना नहीं करते हैं लेकिन बॉलीवुड में एक गैंग है जो उनके खिलाफ गलत अफवाहें फैला रहा है। इसके बाद रहमान ने अपनी आपबीती सुनाते हुए एक किस्सा भी अपने फैंस के साथ शेयर किया।
एआर रहमान (AR Rahman) ने कहा, “फिल्म दिल बेचारा में संगीत के लिए मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए और मैने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए। इसके बाद मुकेश ने मुझसे कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हें मेरे पास आने से मना किया और रोकने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने (मुकेश छाबड़ा ने) मेरे बारे में कुछ कहानियां भी मुझे सुनाई।”
इसके आगे रहमान ने बताया कि उन्हें अब सब समझ में आ गया है कि पिछले कुछ समय से उनके पास कम फिल्में क्यों आ रही हैं! हालांकि अपने इस इंटरव्यू के दौरान रहमान ने किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया। अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें ऊपरवाले पर भरोसा है और और वे अपने काम से खुश हैं। साथ ही एआर रहमान ने यह भी कहा कि उनके पास जो भी फिल्म आएगी, वे उसपर काम जरूर करेंगे।
Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY