बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 1 मई के दिन 33 साल की हो गई है। उन्होंने अपना जन्मदिन इस बार काफी सादगी से मनाया है या यह कहे कि इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करना उचित नहीं समझा था। गौरतलब है कि अनुष्का के लिए यह जन्मदिन काफी खास था, क्योंकि इस बार उनके साथ बेटी वामिका भी मौजूद थीं। परंतु देश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण उन्होंने जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया। इस बात की जानकारी उन्होंने आज सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
खबरों के अनुसार अनुष्का ने बताया वो और विराट देश की मदद करना चाहते हैं। उन्हें अपना जन्मदिन मनाने से ज्यादा जरूरी देश के लिए मदद का हाथ बढ़ाना ज्यादा जरूरी लगा है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने FANS से गुजारिश करते हुए कहा, “हेलो दोस्तों, मुझे उम्मीद है आप सभी SAFE होंगे। मैं जन्मदिन के शुभकामनाओं के लिए बड़ा धन्यावाद कहना चाहूँगी। आप सबने मेरा दिन खास बना दिया। लेकिन इतने दुख और दर्द वाले माहौल में जन्मदिन CELEBRATE करना सही नहीं लगा। मैंने सभी के MESSAGES देखे लेकिन मैं आपसे कुछ बोलना चाहती हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि हम सब एकजुट होकर संकट की इस घड़ी में हमारे देश का समर्थन कर सकते हैं। मैं और विराट एक साथ आ रहे हैं हमारे तरफ से कुछ lमदद करने के लिए । हम जल्द ही डिटेल्स शेयर करेंगे। ताकि आप भी इस मुहीम का हिस्सा बन सकें। याद रखें कि हम सब एक साथ इस में हैं ।
https://www.instagram.com/p/COXiQ52p3AM/?igshid=17neq6h1dcdj1
हम आपको बता दें विराट और अनुष्का हमेशा देश के लिए मुश्किलों भरे दौर में मदद के लिए आगे आते हैं। जहां एक ओर अनुष्का ने अपना जन्मदिन ना मानने का फैसला किया। वहीं दूसरी ओर आईपीएल के आने वाले कुछ मैच में विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम के साथ ब्लू कलर की जर्सी में दिखाएं देंगे। जिसके जरिए वह हमारे देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स को ट्रिब्यूट देने वाले हैं।