थप्पड़ और आर्टिकल 15 फिल्मों के निर्देशक समेत तीन फिल्ममेकर्स ने बॉलीवुड से तोड़ा रिश्ता

बॉलीवुड के ताजा हालातों को देखते हुए मशहूर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड को अलविदा कहने की बात कही है। उनके इस फैसले को सुधीर मिश्रा और हंसल मेहता का भी समर्थन मिला है।

0
687

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई है। ऐसे में सभी दिग्गज हस्तियाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत राय पेश कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने अपने काम करने के तरीके में बदलाव की बात भी कही है। मंगलवार को मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें थप्पड़ (Thappad) और आर्टिकल 15 (Article 15) जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

अनुभव सिन्हा ने कहा कि वे केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन फिल्में बनाना वे बंद नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर पर अपना यूज़र नेम भी बदल लिया है और अपने नाम के आगे नॉट बॉलीवुड (Not Bollywood) लगा दिया है। उनके इस फैसले का दो अन्य निर्देशकों ने समर्थन किया है। डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अनुभव के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, “छोड़ दिया….ये पहले भी कभी अस्तित्व में नहीं था।”

इसके अलावा फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने भी ट्वीट कर सिन्हा की बात का समर्थन किया है। इसके बाद अनुभव सिन्हा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “चलो दो लोग बॉलीवुड से बाहर। अपन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में रह के फ़िल्में बनाएँगे। यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो।” दो दिन के भीतर तीन फिल्ममेकर्स द्वारा बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद मुमकिन है कि कुछ अन्य निर्देशक और निर्माता भी इस कड़ी में शामिल हो जाएं। हालांकि अनुभव सिन्हा ने यह नहीं बताया कि वे अपनी बनाई हुई फिल्में अब कहाँ रिलीज़ करेंगे, लेकिन उम्मीद है ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए वे अपनी अपकमिंग फिल्में ऑनलाइन रिलीज़ कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here