उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप का मामला अब काफी आगे बढ़ चुका है और इस मामले के पीछे छिपकर बहुत सारे लोगों ने उत्तर प्रदेश में दंगे कराने की भी कोशिश की है। जिसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वयं की। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई के सहयोगी संगठन केंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कई मोबाइल लैपटॉप तथा हाथरस मामले से जुड़े कुछ भड़काऊ साहित्य भी प्राप्त हुए हैं। चारों आरोपी दिल्ली से आए थे और हाथरस जाने की कोशिश में थे। उत्तर प्रदेश पुलिस को खुफिया एजेंसियों के द्वारा पहले ही सतर्क किया गया था, पीएफआई जैसे संगठन इस समय उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की कोशिश करा सकते हैं।
जिन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा है, वह जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं।
इन दंगों की आड़ में उन्हें राजनीतिक रोटियां सेंकने का अवसर मिलेगा,इसलिए वे नित नए षड्यंत्र करते हैं,इन षड्यंत्रों के प्रति पूरी तरह आगाह होते हुए हमें विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है। pic.twitter.com/vbo7yUgH7H
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 4, 2020
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं, जिस पर सोमवार को मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (डीएल 01 जेडसी 1203) को रोका गया। जब इनसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पीएफआई और उसके सह संगठन से संबंधों का पता चला। इनमें अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर, सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम केरल, मसूद अहमद निवासी कस्बा व थाना जरवल जिला बहराइच तथा आलम पुत्र लईक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली जिला रामपुर शामिल हैं।
Four persons who were on their way to Hathras from Delhi apprehended from Mathura yesterday. They were found to have links with Popular Front of India (PFI): UP Additional Director General of Police (Law and Order) Prashant Kumar pic.twitter.com/32Hnb4JTHA
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2020