लखनऊ | मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से शासनादेश जारी किया गया कि मानव तस्करी रोकने के लिए अब हर जिले में एक एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई का थाना होगा। शासन ने 40 नए ज़िलों में इन थानों की स्थापना के लिए सहमती दी है। जिससे मानव तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहले कुल 35 जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई के थाने थे। जोकि 2011 और 2016 में स्थापित किये गये थे। नए थाने केंद्र सरकार के विमन सेफ्टी डिवीज़न के निर्देश के बाद स्थापित किये गए हैं। जिसके लिए केंद्र से इसके लिए लागत राशि भी आवंटित कर दी गयाी है। सरकार ने पहले से स्थापित 35 थानों को 12 लाख रुपये की दर से 4 करोड़ 20 लाख रुपए और 40 नए थानों के लिए 15 लाख रुपए की दर से छह करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश सरकार को दिए हैं।
Image Source: Tweeted by @ANINewsUP