वेकेशन की तस्वीर शेयर करने वाले फिल्मी सितारों पर भड़के अन्नू कपूर, कहा – दुख बांटने से हल्का होता है, और खुशी बांटने से दोगुनी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, कुछ फ़िल्मी सितारों पर अन्नू कपूर भड़क गए। उन्होंने कहा की "इस कोरोना काल के दौरान सभी लोग डरे हुए है और वो वैक्सीन ले रहे। वहीं कुछ लोग वेकेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे।"

0
533

जहाँ देश एक तरह कोरोना से जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हर कोई एक अपना खो रहा है और देश इससे निपटने के लिए लगातार टीकाकरण करवा रहा। हर कोई वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर जा रहा। जिनमें बहुत सारे फिल्मी सितारे भी शामिल है। जो वैक्सीन लेने के बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करके, दूसरो को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहे है।

वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी फिल्मी सितारे है जो शूटिंग के बंद होते ही वेकेशन पर चले गए है। और लगातार अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर रहे है। उन तस्वीरों को देख अभिनेता अन्नू कपूर ने अपनी नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा की ऐसे में वेकेशन की तस्वीरे साझा करना लाज़िमी नहीं लगता।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा “मुझे पता है, आप सक्षम है, आप जा सकते है। आपके पास पैसे है, मालूम है आपके पास खूबसूरत बदन है। आप जाइए। मैं आप को मना नहीं कर रहा, लेकिन नुमाइश ना करो यार! आप भूखे के सामने 56 भोग की थाली लेके खा रहे हो यार। लेकिन अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा एक जर्मन टर्म है ‘Kitsch’ ” मतलब जब मुंह का स्वाद कड़वा हो जाए।” तो आप करिए जिनके पास पैसे है वो चला जाएगा, जहां उसको जाना होगा। लेकिन आप नुमाइश ना करो।”

अन्नू कपूर का मानना है कि मशहूर हस्तियों को ‘संवेदनशील’ होना चाहिए और लोगों के लिए सहानुभूति दिखानी चाहिए। इससे पहले भी फिल्मी सितारों के वैकेशन को लेकर आलोचना कर चुके है अन्नू कपूर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here