देश के 5 राज्यों में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग ने इसके तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। बता दे आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी राज्यों में किस दिन कितने चरणों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इसकी जानकारी भी दी है। बता दे केरल तमिलनाडु असम पुडुचेरी केरल तमिलनाडु असम पुडुचेरी और वेस्ट बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, जिसके तारीखों का ऐलान आज कर दिया गया है। अगर बात चरणों की की जाए तो असम में तीन चरण में चुनाव होंगे वही बंगाल में 8 चरणों में मतदान किया जाएगा, जबकि केरल तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया खत्म की जाएगी और सभी के परिणाम 6 मई को घोषित होंगे।
खबरों के अनुसार असम में 27 मार्च और 1 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जबकि वेस्ट बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। बंगाल में पहले चरण 27 मार्च को, दूसरा एक अप्रैल, तीसरा छह अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और सातवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है। बता दें तमिलनाडु केरला और पुडुचेरी में एक साथ 6 अप्रैल को मतदान होगा. बता दे निर्वाचन आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 4 राज्यों समेत एक केंद्र प्रशासित राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही वहां पर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
हम आपको बता देंगे भाषा आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी साफ किया कि कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या 30% बढ़ाई गई है, ताकि सरकार द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल के अनुसार सब कुछ हो पाए। इसके साथ ही सभी राज्यों को मिलाकर 8 24 विधानसभा सीटों पर अप्रैल और मार्च के महीने में चुनाव किया जाएगा। वही निर्वाचन आयोग ने यह भी साफ किया कि सभी अधिकारियों को चुनाव से पहले कोविड-19 कि वैक्सीन लगाई जाएगी और इस दौरान कोरोना दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।बता दें कुल 824 सीटों के लिए 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।