अंकित शर्मा के परिवार ने छोड़ा दिल्ली, कहा सरकार बेटे को दे “शहीद” का दर्जा !

0
405

अभी 2 दिन पहले ही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद और 15 अन्य लोगों के खिलाफ एक चार्जशीट फाइल की है। दिल्ली दंगे में मारे गए IB जवान अंकित शर्मा के परिजनों ने दिल्ली छोड़कर उत्तर प्रदेश जाने का निर्णय लिया है। परिजनों ने अपने खजूरी वाले घर को किराए पर उठा दिया है। उनके परिजनों का कहना है “दंगों की दहशत के बीच खजूरी इलाके में नहीं रह सकते, हमें हर समय डर का अनुभव होता है।”

और पढ़ें: मेरे भाई को मिले शहीद का दर्जा- अंकित शर्मा के भाई की माँग

अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर शर्मा ने वीडियो संदेश जारी कर यह बताया था कि उनके पिता वीरेंद्र शर्मा आर्मी में है और उनके सेवानिवृत्त होने में सिर्फ दो वर्ष बचे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से उन्हें बेहद संतोष हुआ कि क्राइम ब्रांच ने जांच पूरी कर आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अब उनके परिवार को शांति उस दिन मिलेगी, जब अंकित के हत्यारोपितों को मौत की सजा मिलेगी। अंकित शर्मा के बड़े भाई ने कहा, “मेरे भाई को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए क्योंकि वे उस वक्त ड्यूटी पर तैनात थे।”उन्होंने कहा, “पिता जी की नौकरी के कारण मुझे उनके साथ रहना होगा परन्तु पूरा परिवार सुरक्षित स्थान पर रह रहा है।

आप पार्षद ताहिर हुसैन ने रची थी ‘अंकित शर्मा’ कि हत्या की साजिश

बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच दिल्ली दंगों के सम्बन्ध में एक चार्जशीट दाखिल की जिसमे 10 लोगों को आरोपी बताया गया।पुलिस के अनुसार ताहिर ने अंकित शर्मा की हत्या की पूरी कहानी रची थी। फोन लोकेशन से भी पता चल रहा है कि ताहिर हत्या के समय घर पर मौजूद था। अंकित शर्मा का शव चांदबाग के निकट एक नाले में मिला था। रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर 51 चोट के निशान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here