गूगल मैप्स पर जल्द सुनाई दे सकती है अमिताभ बच्चन की आवाज़, गूगल ने अभिनेता को ऑफर की मोटी फीस

खबर है कि गूगल ने अमिताभ बच्चन से अपने एप गूगल मैप्स पर आवाज़ देने के लिए संपर्क किया है। अगर अमिताभ ये ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो जल्द ही गूगल मैप्स पर आपको उनकी आवाज़ सुनाई दे सकती है।

0
313

एक समय था जब हमें किसी नई जगह जाने के लिए कई लोगों से रास्ता पूछना पड़ता था। लेकिन अब गूगल मैप (Google map) की मदद से हम बिना ट्रैफिक में फंसे झटपट अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच जाते हैं। खबरों के मुताबिक गूगल (Google) ने अपने एप गूगल मैप्स (Google maps ) के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) से संपर्क किया है। गूगल चाहता है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अब उनके एप के जरिए लोगों को उनकी मंजिल तक पहुँचाएं।

मिड डे की एक खबर के मुताबिक गूगल ने इसके लिए बच्चन को मोटी फीस भी ऑफर की है। हालांकि अभी तक अभिनेता की ओर से प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया है और ना ही उन्होंने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया दी है। लेकिन यदि अमिताभ बच्चन गूगल का यह ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो जल्द ही गूगल मैप्स पर आप उनकी आवाज़ में दाएं मुड़ और बाएं मुड़ जैसे संकेत सुन पाएंगे।

और पढ़ें: जानिए क्यों अमिताभ बच्चन का वॉट्सअप बंद करने को लेकर जारी हुई पिटिशन, अभी तक सैकड़ो लोग कर चुके हैं पिटिशन पर साइन

खबरों की माने तो लॉकडाउन के चलते गूगल ने अमिताभ बच्चन को अपने घर पर ही वॉइस सैंपल्स रिकॉर्ड करने की सुविधा देने की बात कही है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन युवा उम्र में एक रेडियो जॉकी बनना चाहते थे, लेकिन उस दौरान उनकी मोटी आवाज़ के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। आज अपनी उसी आवाज़ के दम पर अमिताभ बच्चन पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here