बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन पिछले दिनों अपने डोनेशन को लेकर चर्चा में आए थे। जब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था कि वह कभी भी दान पुण्य नहीं करते हैं, ना ही कोविड-19 पीड़ितों की किसी भी तरह की मदद करते हैं, जिसके बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में हर एक जानकारी दी कि उन्होंने कब और किसकी मदद की है, लेकिन उन्हें अच्छा नहीं लगता कि अपने द्वारा किए गए दानों का बखान करे। इसी बीच शनिवार को अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें दूसरों से पैसे मांगने पसंद नहीं है। वह कैंपेन चला कर किसी से पैसे नहीं मांग सकते हैं। बल्कि जितने पैसे कैंपेन से इकठ्ठा होते हैं, वह उससे कई ज्यादा पैसे खुद भी दे सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में सबसे पहले बताया कि उन्हें किसी से भी पैसे मांगना अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि इसकी शुरुआत तो की जा सकती है। परंतु उसे आखिरी हद तक पूरा नहीं किया जा सकता है। वह उन लोगों का सम्मान करते हैं, जो फंडरेजिंग चला कर पैसे इकठ्ठा करके लोगों की मदद करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि वह जितने पैसे कैंपेन से कमायेंगे। वह उससे कहीं ज्यादा दान में दे सकते हैं। उन्होंने लिखा “मैं जो भी दे सकता हूं, देता हूं। मेरे संसाधन बहुत ही कम है। भले ही ऐसा लगता न हो, पर है, यहीं सच्चाई है।’
हम आपको बता दें उन्होंने आगे लिखा – मैंने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया कि मैं DONATION या CAMPAIGN के जरिए पैसा जमा करुं। क्योंकि मुझे लगता कि मैं शुरू तो कर दूंगा, लेकिन लोगों से पैसा मांगना, मेरे लिए शर्मिंदगी की बात होगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह पब्लिक सर्विस एडवर्टाइजमेंट में हाथ आजमा चुके हैं। लेकिन उन्होंने कभी सीधे पैसे नहीं मांगे और अगर भविष्य में ऐसी जरूरत आन पड़ी तो वह अभी माफी मांगते हैं। बता दे लोगों का कहना है कि अमिताभ अपने पोस्ट से उन लोगों पर निशाना साध रहे हैं, जो फंडरेजिंग के जरिए दान कर रहे हैं, जिसमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है।