अमिताभ बच्चन ने अमेज़ान के साथ की पार्टनरशिप, जल्द एलेक्सा पर सुनाई देगी महानायक की आवाज़

अमिताभ बच्चन ने अमेज़ॉन के साथ पार्टनरशिप की है। जल्द ही अमेज़ॉन के डिजिटल वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा पर भारतीय यूज़र्स को बच्चन की आवाज़ सुनने को मिलेगी।

0
456

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही बिग बी की आवाज़ अमेज़ॉन की डिजिटल वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा में सुनाई देने वाली है। इस सर्विस का नाम बच्चन एलेक्सा रखा गया है। अमेज़ान ने बिग बी के साथ पार्टनरशिप करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की है। अगले साल से एलेक्सा भारतीय यूज़र्स को बच्चन की आवाज़ की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनने के लिए यूज़र्स को कहना होगा Hey! Alexa… Say Hello to Mr. Amitabh Bachchan, जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी आवाज़ में प्रकट हो जाएंगे। अमिताभ बच्चन की आवाज़ में यूज़र्स को मौसम की जानकारी, मोटिवेशनल कोट्स, शायरी और जोक्स सुनने को मिलेगी। अमेरिका में एलेक्सा कई स्टार्स की आवाज़ को इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन भारत में पहली बार किसी सुपरस्टार की आवाज़ एलेक्सा पर सुनाई देगी।

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह जानकारी शेयर की है। बिग बी ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक नई सोच… एक नई दृष्टि… एक नई दिशा… अमेज़ॉन के साथ युनीक वॉइस एक्सपीरियंस के तौर पर जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।” बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here