दिल्ली | पूर्वोत्तर और दिल्ली समेत कई राज्यों में नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। इस बिल पर अपना कड़ा रुख जाहिर करते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ भी हो इस कानून को देश भर में लागू किया जाएगा और मोदी सरकार सुनिश्चित करेगी कि इन शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता हासिल हो और वे सम्मान के साथ भारतीय नागरिक बनकर जियें। नागरिकता कानून (Citizenship Act) (CAB) के विरोध से इत्तेफाक नहीं रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह कहा कि मोदी सरकार सुनिश्चित करेगी कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता हासिल हो और वे देश में सम्मान के साथ जी सकें।
इसके आगे उन्होंने कहा विपक्ष को जो राजनीतिक विरोध करना है वो करें। बीजेपी और मोदी सरकार अडिग है। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। वे भारत के नागरिक बनेंगे और सम्मान के साथ दुनिया में रहेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है। मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है। विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India