नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर के लोगों में फैले भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा सरकार इन दिनों कई राज्यों में जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। इसी अभियान के तहत हाल ही में गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली (Hubli) पहुंचे। हुबली पहुँचते ही अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने सीएए विरोधी कांग्रेस पार्टी को दलित विरोधी करार देते हुए धर्म के आधार पर लोगों को बांटने और अल्पसंख्यकों में भ्रम पैदा करने वाली पार्टी बताया। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी को इस कानून के तहत किसी भी नागरिक की नागरिकता छीने जाने की बात को सही साबित करने की चुनौती भी दी।(Hubli)
अमित शाह ने कहा कि भारत आने वाले शरणार्थियों में 70 फीसदी दलित हैं जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं वो दलित विरोधी हैं। पाकिस्तान (पूर्वी और पश्चिमी) में 30 फीसदी हिंदू थे। आज पाकिस्तान में तीन फीसदी और बांग्लादेश में उनकी संख्या घटकर 3 फीसदी पहुंच चुकी है। मैं प्रदर्शनकारियों से पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक कहां गए। किसी के पास इसका जवाब है।
Image Source: Tweeted by @AmitShah