कोरोना महामारी के बीच लद्दाख पहुंचे AMIR KHAN, फिल्म ‘LAL SINGH CHHDHA’ के करगिल युद्ध का सीन करेंगे शूट!

आमिर ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक के तौर पर बन रही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आर्मी बैकग्राउंड वाले दृश्यों के शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंच गए हैं, जिसमें वो एक फौजी की वर्दी में नजर आयेंगे, जो भारत के दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई देंगे।

0
375

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान(AMIR KHAN) कोविड-19 संक्रमण से निजात पाकर अब लगा पहुंच चुके हैं। दरअसल आमिर ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक के तौर पर बन रही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आर्मी बैकग्राउंड वाले दृश्यों के शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंच गए हैं, जिसमें वो एक फौजी की वर्दी में नजर आयेंगे, जो भारत के दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई देंगे। बता दे आमिर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वह लद्दाख में नजर आ रहे। हैं जहां उनके साथ कई लोग मौजूद है। जिन्होंने PPE KIT पहना। है वहीं आमिर कुछ INSPECTIONS करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर अपने फिल्म के लिए कितने डेडीकेटेड है य़ह हर कोई जानता है। इन्हीं कारणों की वजह से जब फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लद्दाख शेड्यूल सूट का समय आया तो आमिर ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली। दरअसल पिछली बार भी अभिनेता इसी फिल्म के कारण तुर्की पहुंचे थे। तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया था। साथ ही उन्हें अपने देश वापस आकर कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसी वजह से लद्दाख रवाना होने से पूर्व वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट कुछ दिनों के लिए डीएक्टिवेट कर चुके हैं।

हम आपको बता दें फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि लाल सिंह चड्ढा का मुख्य पार्ट लद्दाख में शूट होना है, जहां चड्ढा आर्मी से जुड़े हुए अनुभवों के बारे में लोगों को बताता हुआ नजर आएगा। फिल्म के स्क्रिप्ट के अनुसार य़ह पार्ट करगिल युद्ध से जुड़ा होगा। बता दे फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान भी नजर आने वाली हैं, जिसमें वह उनकी लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करेंगी. वही फिल्म का निर्देशन आमिर के करीबी अद्वैत चंदन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने लिखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here