Amazon इंडिया और एयरटेल ने आपस में साझेदारी कर ली है। इसका फायदा यह होगा कि दोनों ने मिलकर एक्सक्लूसिव प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत भारत में 89 रुपये रखी गई है। बता दें कि नेटफ्लिक्स की ही तरह इस सेवा का लाभ केवल एक मोबाइल फोन पर ही उठाया जा सकता है। Airtel उपभोक्ता प्राइम वीडियोज को SD क्वालिटी में स्ट्रीम कर पाएंगे। बता दें कि भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एडिशन को लॉन्च किया गया है।
प्राइम वीडियो मोबाइल प्लान्स की कीमतें और फायदे
बता दें कि एयरटेल के सभी ग्राहकों को 30 दिन का फ्री ट्रायल भी दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को एयरटेल के थैंक्स ऐप से मोबाइल नंबर के जरिए अमेजॉन पर साइनअप करना होगा। बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है।
इसकी शुरुआती कीमत 89 रुपये है, जिसमें आपको प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ 6GB डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त होता है। वहीं, दूसरी ओर 131 रुपये के प्लान की वैधता 30 दिन तक की है। 299 रुपये के रीचार्ज पर आपको प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 28 दिन तक की वैधता के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बैनेफिट भी प्राप्त होता है। इसके अलावा एक 349 रुपये का रीचार्ज हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है।