राम मंदिर निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के बच्चे में दिखा अद्भुत उत्साह, गुल्लक तोड़कर दान किए 5619 रूपये

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे धन चंद्र अभियान में पश्चिम बंगाल के प्रियांश पांडे नाम के एक बच्चे ने 5619 का दान किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह रुपए उसने अपनी गुल्लक तोड़कर दान दिए हैं। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की विधायक अदिति सिंह ने भी 50 लाख का दान राम मंदिर के लिए किया है।

0
411

देशभर में भगवान श्री राम के मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है सूत्रों के अनुसार यह खबर मिली है कि अब तक लगभग 600 करोड रुपए मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हो चुके हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रियांशु पांडे जिनकी उम्र केवल 11 साल है उन्होंने अपनी गुल्लक तोड़कर राम मंदिर के लिए 5619 रुपए दान किए हैं। प्रियांशु पांडे के पिता भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता है। तथा नवदीप युवा मोर्चा के संयोजक भी है। जहां एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार धन संग्रह के लिए देश के कोने-कोने में जा रहे हैं, उसी बीच एक बच्चे का उत्साह निश्चित रूप से स्वागत योग्य है।

प्रियांशु के बेटे प्रियांशु प्रतिदिन अपनी गुल्लक में कुछ ना कुछ धनराशि जमा करते थे। सोमवार को उन्होंने अपना गुल्लक तोड़कर उससे जमा 5619 रुपये की राशि श्री राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित की। बताया जा रहा है कि प्रियांशु के पिता ने भी 111111 रुपए का दान राम मंदिर के निर्माण किया है। वहीं दूसरी तरफ यह खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी के बागी विधायक और कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता की बेटी अदिति सिंह ने भी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में 50 लाख का दान किया है। अदिति ने कहा कि यह किसी पार्टी या धर्म का मामला नहीं, हम सभी भगवान से प्रार्थना करें कि अच्छे से श्रीराम का मंदिर बन जाए। यह राशि सदर विधानसभा क्षेत्र और सहयोगियों की ओर से इस कार्यक्रम में दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here