राजस्थान में कोरोना मरीजों और मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरूवार सुबह ही जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। मृतक को दो दिन पहले ही अलवर से जयपुर लाया गया था क्योंकि उसे श्वास लेने में परेशानी थी। डॉक्टर्स ने बताया कि मृतक को ब्रेन हेमरेज के साथ हार्ट प्रॉब्लम्स भी थी। इसी के साथ अब प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या कुल 3 हो गई है। पहले भीलवाड़ा के दो लोगों की मौत हुई थी।
प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगाकर बढ़ता जा रहा है। गुरूवार सुबह ही 9 नए केस सामने आये है। जिनमें से 7 केस रामगंज से और 1-1 पॉजिटिव मरीज जोधपुर-झुंझुनूं से सामने आये है। बात करे पूरे राजस्थान की तो अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 129 हो चुकी है।
बता दे प्रदेश के कुल पॉजिटिव मरीजों में राजधानी जयपुर से 41 केस अभी तक सामने आये है। जिनमें अकेले रामगंज क्षेत्र से 33 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है। आज गुरूवार को सुबह ही रामगंज में पॉजिटिव केस मिले है, जिन्हें पहले पॉजिटिव मिले मरीज का करीबी ही बताया जा रहा है।