सारे फीचर फोन अब स्मार्टफोन में बदले जाएंगे, देश में खास स्कीम के तहत हो रहा काम

0
375

आने वाले दिनों में अब देश भर में फीचर फोन को स्मार्टफोन में बदलने की मुहिम तेज होगी। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां देश में इस्तेमाल में लाए जाने वाले फीचर फोन को स्मार्टफोन से बदलने की एक योजना पर काम कर रही हैं। यह जानकारी मोबाइल फोन इंडस्ट्री के टॉप संगठन आईसीईए के एक मेंबर ने दी है। लावा इंटरनेशनल के चेयरमैन और एमडी हरि ओम राय ने कहा कि फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास तक स्मार्टफोन पहुंचाने की स्कीम तैयार होने में और दो महीने से अधिक का समय लगेगा। उन्होंने इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के एक वेबिनार के दौरान यह बात कही। इस दौरान प्रशासन संचालन में स्मार्टफोन की भूमिका पर एक रिपोर्ट भी जारी की गई। राय ने कहा, हम देश में मौजूद सारे फीचर फोन को स्मार्टफोन से बदलने की स्कीम पर काम कर रहे हैं।

और पढ़ें: Redmi ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10X Pro, एक दमदार कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ

यह देश में न सिर्फ उस सिरे से बदलाव लाएगा बल्कि यह ऐप इकोसिस्टम और मौलिक सॉफ्टवेयर के बीच समन्वय भी सुनिश्चित करेगा। वेबिनार के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सेक्रेटरी अजय प्रकाश साहनी ने मोबाइल फोन मैनुफैक्चरर्स से मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि देश को स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर पर भी काम करना शुरू करना चाहिए और न्यू अपडेट्स को हमेशा ध्यान में रखना चाहिये। साहनी ने कहा, “फीचर फोन के बदले स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और हर रोज इस्तेमाल होने वाली ऐप को बनाने को लेकर बड़ी चुनौती है। हमारे पास नई ऐप बनाने की योग्यता है और हमें इस तरफ ध्यान देने के जरूरत है। आज भारत में किसी भी तरह की टेक्नोलॉजी पर काम किया जा सकता है। इंडस्ट्री को सॉफ्टवेयर डेवलप करने पर भी ध्यान देना चाहिए। जिसमें भारतीय डीएनए हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here