दिल्ली एम्स समेत केंद्र सरकार के सभी हॉस्पिटल्स में लगेंगे अतिरिक्त बेड, अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी हॉस्पिटल्स में अब ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जाएंगे। दिल्ली में केंद्र के अस्पतालों में बनने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट में प्रति मिनट हजार लीटर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता होगी। साथ ही AIIMS सहित दूसरे सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में कोविड बेड्स बढ़ाने का भी फैसला किया गया।

0
379
चित्र साभार: ट्विटर @drharshvardhan

देश की राजधानी दिल्ली इस समय महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित दिखाई दे रही है। देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है, और दूसरी तरफ ऑक्सीजन की किल्लत से बहुत सारे मरीज प्रतिदिन दम तोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस पूरी विफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया है।लेकिन दूसरी तरफ केंद्र सरकार के द्वारा लगातार ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन स्वयं एम्स की व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं। एक समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में तत्काल आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स को बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आदेश दिया कि अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी उपाय तत्काल किए जाएं।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि डीआरडीओ-टाटा संस ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में लगेंगे। AIIMS, सफदरजंग, आरएमएल जैसे अस्पतालों में अब ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कई और हॉस्पिटल को भी इसी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here