बॉलीवुड के सुपरस्टार और तीनों खानों को टक्कर देने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार 52 साल के हो चुके हैं। लेकिन उस 52 साल की उम्र में भी उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में ऑफर हो रही है। बढ़ती डिमांड के कारण उन्होंने फिल्मों से लेने वाली फीस भी बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण के कारण उनकी कई फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी क्योंकि अभी भी पूरी तरह से सिनेमाघर नहीं खुले हैं। अक्षय कुमार के बारे में यह माना जाता है कि वे बेहद कम समय में अच्छी तरह से किसी भी फिल्म की शूटिंग करते हैं और उनके फेन्स के कारण उनकी फिल्में सुपरहिट भी हो जाती हैं। उनके द्वारा की जाने वाली समाज सेवा का भी उनकी फिल्मों पर बहुत प्रभाव पड़ता है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार अब एक फिल्म के लिए 135 करोड़ चार्ज करेंगे।
2021 में अक्षय कुमार की कई फिल्मों की शूटिंग भी होगी तो वहीं कई फिल्में इसी वर्ष रिलीज भी होनी है। कोरोना संक्रमण के चलते उनकी कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है क्योंकि प्रोड्यूसर नहीं चाहते कि उनकी फिल्मों को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए। कुछ समय पहले तक अक्षय कुमार एक फिल्म के 40 से 50 करोड़ रूपये लेते थे और मुनाफे में से भी कुछ हिस्सा ले लिया करते थे। कुछ समय पहले तक भारत के अधिकतम सुपरस्टार 40 से 50 करोड़ एक फिल्म के चार्ज किया करते थे। इसके अलावा फिल्म किस प्रकार चल रही है? फिल्म से कैसी कमाई हो रही है उसमें भी यह सुपरस्टार अपना हिस्सा मानते थे?