अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जो साल में अगर 4 फिल्में भी रिलीज़ करते हैं तो वे सभी ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती हैं। इस साल अब तक उनकी तीन फिल्में सुपरहिट हो चुकी हैं। 18 नवंबर को अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर रिलीज़ किया गया। यह अक्षय कुमार की साल की चौथी फिल्म है, जो 27 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ वाले दिन से ही यू-ट्यूब की ट्रेंडिग लिस्ट में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। अभी तक यह ट्रेलर 50 मिलियन (5 करोड़) से अधिक लोग देख चुके हैं। दर्शकों को यह ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे।
बी-टाउन से जुड़े सितारों को भी ये ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी इस ट्रेलर पर अपनी राय पेश की है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, “बहुत ही मज़ेदार ट्रेलर है। मैं तो हंसते-हंसते मर ही गया था। मुझे ये ट्रेलर बेहद पसंद आया।” आमिर खान के इस ट्वीट का अक्षय कुमार ने रिप्लाई कर कहा कि उन्हें खुशी है कि वह आपको हंसाने में सफल हो सके।
Image Source: Tweeted by @akshaykumar