इस बात को लेकर भड़के अक्षय कुमार, कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

0
579

लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार फेक न्यूज़ वायरल हो रही है। हाल ही में खबर आई थी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी बहन अल्का भाटिका (Alka Bhatia) के लिए मुंबई से दिल्ली की एक पूरी फ्लाइट बुक कर ली थी। फेक न्यूज़ के मुताबिक उस पूरी फ्लाइट में केवल अल्का भाटिया, उनकी एक हेल्पर और दो बच्चे मौजूद थे। यह खबर आने के बाद कुछ लोग अक्षय कुमार की आलोचना भी कर रहे थे। लेकिन अब अक्षय कुमार ने एक ट्वीट कर इन सभी खबरों का खंडन कर दिया है।

और पढ़ें: इस भाषा को 23वीं अधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाना चाहते हैं रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर शुरू की नई मुहीम

अक्षय ने लिखा, “जो खबर चल रही है कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए एक चार्टर फ्लाइट बुक की है, पूरी तरह से गलत है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कहीं भी यात्रा नहीं की और उनका केवल एक ही बच्चा है। ऐसी गलत खबरे फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।” हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अक्षय ने फेक न्यूज़ का खंडन किया है।

और पढ़ें: बॉलीवुड के इन स्टार्स ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर की थी दूसरी शादी, कुछ ने तो अपना लिया था मुस्लिम धर्म

दो दिन पहले भी अक्षय ने एक पोस्ट कर लोगों को फेक न्यूज़ के प्रति सतर्क किया था। अक्षय ने लिखा था, “कोरोना के समय फेक न्यूज़ तो बहुत सुनी, अब फेक कास्टिंग भी हो रही है।” यह पोस्ट अक्षय ने उस खबर के खिलाफ लिखा था, जिसमें कुछ फिलहाल पार्ट 2 (Filhal 2) की कास्टिंग को लेकर फेक न्यूज़ फैला रहे थे। अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmi Bomb) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक उनकी इस फिल्म के राइट्स 125 करोड़ रुपए में बिके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here