पीएम मोदी पर अखिलेश यादव ने दिया विवादित बयान, कहा : आखिरी समय में वहीं रहा जाता है, बीजेपी ने साधा निशाना

अखिलेश यादव से जब पीएम मोदी के लंबे वक्त बनारस में रहने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक महीना, दो महीना, तीन महीने वही रहें। बहुत अच्छी बात है। वह जगह रहने वाली है। आखिरी समय में वही रहा जाता है बनारस में।

0
265

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कोरिडोर का लोकार्पण किया। इसी कार्यक्रम को लेकर जब यूपी के पूर्व सीएम से सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा कि एक महीना, दो महीना, तीन महीने वही रहें। बहुत अच्छी बात है। वह जगह रहने वाली है। आखिरी समय में वही रहा जाता है बनारस में।

यूपी सरकार में मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि जो भारतीय संस्कृति से प्रेरित होते हैं वो अपने दुश्मनों का भी बुरा नहीं सोचते, लेकिन जो जिन्ना संस्कृति से प्रेरित होते हैं, वो ही ऐसी भाषा बोल सकते हैं, अखिलेश जी के बारे में अब क्या बोलें, वो तो जिन्ना संस्कृति से ही प्रेरित हैं।

अब इसी मामले को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान शर्मनाक है। आज जब विश्वनाथ धाम के विस्तार का इतना विशिष्ट काम हुआ है, तब प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना, उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here