बड़े मीडिया चैनल के साथ काम करने वाले अजीत अंजुम आज कर बेरोजगार हो चुके हैं। मोदी और योगी का विरोध करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है। आजकल में यूट्यूब के माध्यम से लोगों के बीच जाते हैं और चुन-चुन कर ऐसे लोगों को लाते हैं जो योगी और मोदी की खुलकर आलोचना करें। हालांकि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में उल्टा होता हुआ दिखाई दे रहा है। अजीत अंजुम को प्रतिदिन ऐसे लोग मिल जाते हैं जो किसी भी हद तक योगी और मोदी का विरोध नहीं करते और कहते हैं कि हम वोट तो मोदी को ही देंगे। लेकिन इसी बीच ट्विटर पर झुक अंजुम और सलामी दे नाम का एक ट्रेंड चल रहा है। आप सभी सोच रहे होंगे कि इसका अर्थ क्या है? आइए जानते हैं पूरे मामले को-
आपको बता दें अजीत अंजुम ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 3 महीनों के भीतर उत्तर प्रदेश के 9 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन कर देंगे तो मैं उन्हें झुककर सलामी दूंगा। 3 महीनों के बाद अब उत्तर प्रदेश में लगभग 10 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और महीने में अभी 4 दिन बाकी है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अब अजीत अंजुम को अपने शब्दों पर खरा उतरना चाहिए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सलामी देनी चाहिए कि उन्होंने कम वक्त में अधिकतम लोगों का वैक्सीनेशन किया है। इसी मुद्दे को लेकर अब ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
आज यूपी ने १० करोड़ के टार्गेट को पूरा किया ३ महीने होने में अभी ५ दिन बाकी हैं और और एवरेज १० लाख के हिसाब से ३ महीने में ९ करोड़ टीके लग गए। अब देखते हैं @ajitanjum जी में सलाम करते हुए वीडियो बनाने की हिम्मत हैं या नहीं। इंतज़ार रहेगा अंजुम जी। pic.twitter.com/mqWE9wJip6
— Jay 🇮🇳 (@Junkie4News_) September 25, 2021