अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया समेत इन 7 फिल्मों के डिजिटल रिलीज़ का हुआ एलान

सोमवार को 7 फिल्मों के डिजिटल रिलीज़ होने का एलान कर दिया गया है। ये सात फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर जुलाई से सितंबर महीने के बीच रिलीज़ होगी।

0
977

लॉकडाउन के कारण फिल्ममेकर्स इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) ऑनलाइन रिलीज़ हुई और इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य फिल्ममेकर्स भी हिम्मत कर अपनी फिल्म ऑनलाइन रिलीज़ करने का एलान कर कर रहे हैं। डिज़नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर जल्द ही 7 बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली है। ये फिल्में जुलाई से सितंबर महीने के बीच रिलीज़ होगी।

सोमवार को अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी अपनी फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India) के तीन पोस्टर्स जारी किए हैं। इन पोस्टर्स के साथ फिल्म के डिजिटल रिलीज़ होने की घोषणा भी कर दी गई है। इन पोस्टर्स में अजय देवगन और संजय दत्त का रफ एंड टफ लुक नज़र आ रहा है। यह फिल्म 1971 युद्ध की एक सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कैसे 300 महिलाओं ने मिलकर एक दिन में ही सेना के लिए पक्की सड़क का निर्माण कर दिया था और देश की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें: सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज़ डेट का हुआ एलान, इस प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकेंगे

इसके अलावा 7 अन्य फिल्मों के ऑनलाइन रिलीज़ होने का औपचारिक एलान भी कर दिया गया है। इन फिल्मों में अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, अजय देवगन की भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया, आलिया भट्ट की सड़क 2, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज़, कुणाल खेमू की लूटकेस और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा शामिल है। सुशांत की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज़ होगी। वहीं अन्य फिल्मों की रिलीज़ डेट का एलान होना अभी बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here