दीपिका के ठुकराने के बाद ऐश्वर्या को ऑफर हुई यह फिल्म, एक वेश्या की जीवनी पर आधारित है फिल्म

0
1095

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं। उनकी आखिरी फिल्म फन्ने खां साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। उसके बाद से ही ऐश के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की माने तो ऐश जल्द ही निर्देशक और लेखक प्रदीप सरकार (pradeep sarkar) की नई फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में ऐश का रोल बेहद ही खास रहने वाला है।

प्रदीप सरकार (pradeep sarkar) की यह फिल्म ‘नटी बिनोदिनी’ की बायोबिक फिल्म होगी। 19वीं सदी में बिनोदिनी बगांल की एक चर्चित हस्ती रही है। वह शुरूआत में देह व्यापार का काम करती थी। लेकिन उनके अंदर एक्टिंग का हुनर भी था। बिनोदिनी ने देह व्यापार छोड़कर थियेटर की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने एक प्रसिद्ध गायिका बन पूरे देश में अपना नाम रोशन किया। ऐसे रोल में ऐश्वर्या को देखना वाकई में काफी दिलचस्प होगा।

खबरों के मुताबिक फिल्ममेकर्स ने पहले दीपिका पादूकोण को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था। लेकिन छपाक के बाद दीपिका फिलहाल कोई संवेदनशील फिल्म नहीं करना चाहतीं। दीपिका के अलावा विद्या बालन को भी यह फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने भी यह फिल्म करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद ऐश्वर्या को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई और उन्हें यह पसंद भी आ गई है। उम्मीद है जल्द ही ऐश फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर देगी।

Image Attribution: Bollywood Hungama [CC BY]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here