Airtel ने 5G सर्विस 1800MHz बैंड पर लाइव किया गया है जो NSA टेक्नोलॉजी पर काम करती है। कंपनी ने अपने 5G सर्विस को डायनैमिक नेटवर्क स्पेक्ट्रम शेयरिंग तकनीक पर टेस्ट किया है। कंपनी का दावा है कि Airtel भारत में 5G नेटवर्क को कमर्शियली टेस्ट करने वाली पहली टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है।
Airtel की 5G सर्विस रेडियो कोर और ट्रांसपोर्ट सभी डोमेन के लिए कम्पैटिबल होगी। कंपनी ने अपने 5G सर्विस का वीडियो भी YouTube और एयरटेल के ऑफिसियल Account पर जारी किया है। कंपनी दावा कर रही है की 5G सर्विस 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेज होगी। कंपनी ने इसे हैदराबाद में टेस्ट किया है और दावा किया है कि 5G नेटवर्क पर एक फुल लेंथ मूवी को सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।
Airtel 5G सर्विस में 3Gbps तक की डाउनलोडिंग स्पीड मिल सकती है। कंपनी अपनी 5G सर्विस स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के तुरंत बाद शुरू कर सकती है। Airtel अपनी 5G सर्विस का डेमोन्स्ट्रेशन हैदराबाद के माधवपुर Airtel Store में दे रही है। यूजर वहां विजिट करके Airtel 5G सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। Airtel India के CEO और MD गोपाल विठ्ठल ने कहा हमें इस बात का गर्व है कि हमने टेक सिटी हैदराबाद में इस फ्यूचर रेडी सर्विस को कमर्शियली लाइव किया है। Airtel देश की पहली टेलिकॉम कंपनी है जिसने 5G सर्विस का लाइव डेमोन्स्ट्रेशन शुरू की है। हम हमेशा से ही भारत में नई टेक्नोलॉजी लाते रहे हैं।
Airtel ने Ericssion के साथ मिलकर अपनी 5G रेडी नेटवर्क को डेवलप किया है। Airtel के अलावा Reliance Jio ने भी अपनी 5G सर्विस के बारे में इसी महीने घोषणा की है वो भी जल्द ही अपनी 5G सर्विस को साल के बीच में लॉन्च कर सकता है। 2021 के आखिरी में हम Airtel और Jio की 5G सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।