उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह निर्णय लिया है कि पंतनगर में उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा। इस एयरपोर्ट के बनने के बाद देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत फायदा होगा। लंदन, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के लिए इस हवाई अड्डे से उड़ान भरी जा सकेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। वर्तमान में पंतनगर से केवल छोटे विमान ही संचालित किये जाते हैं। यह एयरपोर्ट पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।
दो चरणों में एयरपोर्ट का निर्माण होगा। पहले चरण में रनवे का निर्माण और दूसरे चरण में एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। उत्तराखंड के परिवहन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा वर्तमान में पंत नगर एयरपोर्ट के आसपास पांच सौ से अधिक आवासीय भवन हैं और पांच से छह हजार की आबादी निवास करती है। इसीलिए उस एयरपोर्ट को पुनः निर्मित करना असंभव है। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से ऊधमसिंह नगर के किसानों को भी फायदा होगा और उनके फल, फूल, सब्जी व अनाज जैसे उत्पाद राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेंगे ।
यह हवाई अड्डा विशेष रूप से पन्त नगर में इसीलिए बनाया जा रहा है क्योंकि उसकी भौगोलिक स्थिति पर्यटन के क्षेत्रों के आसपास की है। परिवहन सचिव जावलकर ने यह बताया कि नए हवाई अड्डे से देहरादून पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई यात्रा शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के निर्माण को दो भागों में बांटा जाएगा। इस एयरपोर्ट में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी साथ ही साथ पार्किंग की सुविधा भी इसमें उपयुक्त तरीके से सुनिश्चित की जाएगी।