Airplane Fuel Mileage | जब भी आप कोई स्कूटर, कार या मोटर साइकिल खरीदने जाते है तो उस वाहन की माइलेज के बारे में जरूर पूछते हैं। माइलेज का मतलब होता है कि आपकी गाड़ी एक लीटर ईंधन में कितने किलोमीटर का सफर तय करती है। आमतौर पर मोटर साइकिल 40 से 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है, वहीं गाड़ियों में माइलेज 15-25 किलोटमीटर का होता है। इसे आप इस तरह से समझ सकते है कि गाड़ी का आकार जितना बड़ा होगा, ईंधन की खपत भी उतनी ही अधिक होगी।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज एक लीटर ईंधन में कितने किलोमीटर की माइलेज (airplane fuel mileage) देता होगा। सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि अन्य वाहनों की तरह हवाई जहाज भी ईंधन के जरिए ही उड़ान भरता है। हालांकि इसका ईंधन कार या स्कूटर वाले ईंधन से थोड़ा अलग होता है। भले ही आपने कभी हवाई जहाज में सफर किया हो या ना किया हो, लेकिन आपके मन में यह विचार जरूर आया होगा कि आखिर हवाई जहाज के उड़ने में कितने ईंधन की खपत होती है।
12 लीटर में एक किलोमीटर
बोइंग 747 (Boeing 747) एक विशाल हवाई जहाज होता है, जिसने अपनी पहली उड़ान 1969 में भरी थी। आज भी पूरे विश्व में इस्तेमाल हो रहे यात्री विमानों में इसकी संख्या सबसे ज्यादा है। अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह विमान (airplane fuel mileage) एक किलोमीटर का सफर तय करने में 12 लीटर ईंधन की खपत करता है (इसे आप 5 गैलन प्रति मील भी कह सकते हैं)। इस विमान की औसतन स्पीड 900 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। 12 घंटे का सफर तय करने के दौरान यह विमान 1,72,800 लीटर ईंधन की खपत करता है।
प्रति व्यक्ति कितने ईंधन की होती है खपत?
यदि हम प्रति व्यक्ति के अनुसार हिसाब लगाए तो यह गाड़ी से भी कम ईंधन की खपत करता है। बोइंग 747 में लगभग 500 यात्री के बैठने की जगह होती है। 100 किलोमीटर का सफर तय करने में यह 1200 लीटर ईंधन की खपत करता है। इस हिसाब से एक व्यक्ति 2.4 लीटर ईंधन में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है, जो बेहद ही किफायती नज़र आता है।