भारत को लगातार आत्मनिर्भर बनाने की कोशिशें जारी हैं। इसी बीच रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना को 106 बेसिक ट्रेनर विमानों को खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह कहा जा रहा है कि यह विमान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी H.A.L.से खरीदे जाएंगे। मंगलवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक हुई थी। जिसकी अध्यक्षता भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। इस बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली और अब आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए कुल 8722.38 करोड़ रुपए की रक्षा खरीद को मंजूरी भी इस बैठक में दी गई।
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में 70 BTA खरीदे जाएंगे। वायु सेना में इनका संचालन शुरू होने के बाद 36 और विमानों की खरीद की जाएगी। इनके अलावा 125mm एपीएफएसडीएस अमिनेशन की खरीद को भी मंजूरी दी जा सकती है जिसमें 70 प्रतिशत इक्विपमेंट्स देसी होंगे। डीएसी ने ak-203 की खरीद को तेज करने और अनमैंड एरियल व्हीकल को ऑपरेट करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
कुछ दिनों पहले चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल आरके भदौरिया ने अपने संबोधन में आने वाले दशक में इंडियन एयर फोर्स की रूपरेखा रखी थी। उन्होंने अपने संबोधन में बताया था कि तीव्र क्षमता निर्माण, सभी परिसंपत्तियों की सेवा क्षमता में वृद्धि और कम से कम सीमा में नई प्रौद्योगिकी के विकास में समर्पित कार्य पर जोर दिया जा रहा है।