वायु सेना ने जताया अनिल कपूर की फिल्म पर एतराज, वायु सेना के अपमान का लगा आरोप

भारत के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की फ़िल्म पर भारतीय वायुसेना ने एतराज जताया है। इस पूरी घटना के बाद अनिल कपूर और नेटफ्लिक्स ने भारतीय वायुसेना से माफी भी मांगी है। हम आपको बता दें एक दिन पहले रिलीज हुए ट्रेलर में अनिल कपूर भारतीय वायु सेना की ड्रेस में अनुराग कश्यप को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं।

0
552

जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन भारत में शुरू हुआ है, तब से प्रत्येक मुद्दे को मजाक का मुद्दा बनाया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की भाषा बेहद ही अश्लील होती जा रही है और इन वेब सीरीज में गाली देना तो सामान्य हो गया है। अभी हाल ही में मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की एक फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है। जिसमें अनिल कपूर इंडियन आर्मी फोर्स की ड्रेस पहनकर अनुराग कश्यप को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले पर भारतीय वायु सेना ने एतराज जताया है और अनिल कपूर तथा नेटफ्लिक्स को भारतीय वायु सेना से माफी मांगनी पड़ी है।

वायु सेना ने पोस्ट करते हुए लिखा, “इस वीडियो में IAF की वर्दी का गलत उपयोग किया गया है। जो भाषा प्रयोग की गई है वह गलत है। ये भारतीय सशस्त्र बलों के व्यवहार संबंधी मानक के लिहाज से ठीक नहीं है। इस सीन को फिल्म से निश्चित रूप से हटाना चाहिए।”

जब इस पूरे मामले ने एक विवाद का रूप ले लिया तब अनिल कपूर ने अपनी सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर की और उसमें कहा, “मेरा इरादा भारतीय वायु सेना का अपमान करने का नहीं था। मेरा कैरेक्टर यूनिफॉर्म में इसलिए है, क्योंकि वह एक एक्टर है जो एक ऑफिसर रोल में है। जब उसे पता चला कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है, तो वह गुस्से में वही दिखाता है जो एक पिता भावुक महसूस करता है। मैं अनजाने में उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here