एम्स के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने दी चेतावनी, अगले छह से आठ हफ्तों के बीच आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है।उन्होंने कहा है कि अगले छह से आठ हफ्तों के बीच संक्रमण की तीसरी लहर पूरे देश में अटैक कर सकती है।

0
584
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर एमपी डायरेक्टर डॉ.रणदीप गुलेरिया ने पूरे देश को चेतावनी दे दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले छह से आठ हफ्तों के भी संक्रमण की तीसरी लहर देश में एक साथ अटैक कर सकती है। डॉ गुलेरिया ने कहा,’हमने अनलॉक करना शुरू कर दिया है और लोगों में फिर से लापरवाही देखने को मिल रही है। कोविड-उपयुक्त व्यवहार की कमी दिख रही है। पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे हमने सीखा नहीं है। फिर से भीड़ बढ़ रही है, लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ये अगले 6 से 8 सप्ताह के भीतर हो सकता है… हो सकता है इससे थोड़ा ज्यादा समय लगे।’

डॉ गुलेरिया ने कहा कि सबकुछ इस बात निर्भर करेगा कि लोग कोरोना नियमों का किस तरह से पालन करते हैं और भीड़ को रोक पाने में कितना सफल होते हैं।लेकिन डॉक्टर गुलेरिया की बात ये लगभग साफ हो रहा है कि तीसरी लहर को रोकना मुश्किल होगा। संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर सभी डॉक्टर अपनी अपनी बातें कह रहे हैं लेकिन एम्स के डायरेक्टर का यह बयान निश्चित रूप से चिंताजनक है। आने वाले समय में देखना यह होगा कि क्या सरकार और प्रशासन संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर चुकी है या नहीं? देखना होगा कि आने वाले समय में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार के इंतजाम कितने उपयोगी और सही साबित होंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here