कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर हर बार अपनी बात बेबाकी से रखती हैं और अपने विरोधियों की बोलती बंद कर देती हैं। उनकी इस बेबाकी के सामने प्रतिस्पर्धियों को झुकना पड़ता है और माफी भी मांगनी पड़ती है। हाल में रिलीज़ हुई फिल्म बागी 3 के निर्देशक अहमद खान को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पर टिप्पणी करनी महंगी पड़ गई।
अहमद खान ने नवभारत टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह भी महिलाओं पर केंद्रित फिल्में बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाती हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका को हिट कराने के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पोंस ना मिलने के कारण निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
With Uri third week being bigger than its first week and Thakeray clash no extended holiday, Manikarnika did 45cr weekend, Chillar Ahmad Khan after War success and huge franchise Solo release double of Manikarnika budget did 49 weekend
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 11, 2020
अहमद खान के इस इंटरव्यू के बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर उनकी बोलती बंद दी। रंगोली ने बताया की बागी 3 ने वीकेंड तक 49 करोड़ की कमाई की है, वहीं मणिकर्णिका ने फर्स्ट वीकेंड तक 45 करोड़ की कमाई की थी। इस आकड़े के अनुसार मणिकर्णिका बागी 3 से ज्यादा पीछे नहीं है। इसके अलावा भी रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने अहमद खान को जमकर लताड़ लगाई। उनके ट्वीट्स देखने के बाद अहमद खान को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्हें कंगना रनौत को फोन करके माफी भी मांगनी पड़ी।
Image source: Tweeted by @khan_ahmedasas