लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद लगातार पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। कई नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि किसानों और अधिकारियों के बीच हुई चर्चा के बाद अब माहौल धीरे-धीरे सुधारने लगा है। मृतक किसानों और अधिकारियों के बीच समझौता हो चुका है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि योगी सरकार मृतकों के परिवार वालों को 45 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि घायलों को 10 लाख भी दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच 8 दिन में पूरी कर की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा किसानों के साथ बातचीत के दौरान न्यायिक जांच का भरोसा भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस हादसे में एक पत्रकार भी मारा गया है, लेकिन उसके बारे में अभी तक सरकार की तरफ से मदद का कोई एलान नहीं किया गया है। हिंसा में एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार रमन कश्यप मारा गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “जब ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं तो कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।” अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कहना है कि लखीमपुर खीरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए आगे कोई विरोध नहीं होना चाहिए।
भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया गया तलवारों से हमला
कार्यकर्ताओं पर लाठियों और तलवारों से हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ हमलावरों ने हमारे कार्यकर्ताओं से यह कहने को कहा, “मैंने उनसे किसानों को कुचलने के लिए कहा था। मेरे बेटे पर लगाए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। अगर वह वहां होता तो उसकी हत्या कर दी जाती।” उन्होंने कहा, ”मैं मांग करता हूं कि कल मारे गए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के परिवारों को 50 लाख रुपये दिए जाएं। मामले की या तो सीबीआई, एसआईटी या किसी मौजूदा/सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सामने आया है कि जिस शख्स की कल मौत हुई वह बहराइच के नानपारा का रहने वाला था। एक प्रदर्शनकारी समाजवादी पार्टी की रुद्रपुर इकाई के जिलाध्यक्ष हैं। ऐसे कई लोग शामिल थे। प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराई जाए।”
Violence during farmers’ protest in UP’s Lakhimpur Kheri :
1) Car in union minister's convoy lost balance after stone-pelting & ran over protesters.
2) Vehicles set on fire by protesters.
3) 4 protesters died.
4) 3 BJP workers & driver of the car beaten to death. pic.twitter.com/cf9g7FwOXt
— Anshul Saxena (@AskAnshul) October 3, 2021