सोशल मीडिया की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद, फेसबुक के इस टूल से आसानी से करे पुराने पोस्ट एक साथ डिलीट

0
268

Facebook नया Manage Activity टूल जोड़ रहा है जो कि यूज़र्स को एक साथ कई पोस्ट आसानी से एक ही जगह पर सॉर्ट करने में मदद करेगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि यह फीचर सबसे पहले मोबाइल वर्ज़न और Facebook Lite app पर काम करेगा और इसके बाद इसे डेस्कटॉप वर्ज़न के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मैनेज एक्टिविटी, फीचर एक्टिविटी लॉग सेक्शन का हिस्सा है और यह यूज़र्स को बल्क में पोस्ट आर्काइव या फिर ट्रैश करने में मदद करता है। अपने ब्लॉग पोस्ट में फेसबुक ने यह भी बताया कि इस टूल पर काम करना ज़ारी रहेगा।

फेसबुक मैनेज एक्टिविटी टूल

फेसबुक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक Manage Activity टूल का उद्देश्य यूज़र्स को आसानी से अपने पुराने पोस्ट मैनेज करने में मदद करना है। यह यूज़र्स के पुराने कॉन्टेंट को आर्काइव करता है जो कि यूज़र के लिए फेसबुक पर मौजूद होता है लेकिन उसे दूसरे यूज़र्स नहीं देख सकते। इसके अलावा इसकी मदद से यूज़र्स अपने पुराने पोस्ट को ट्रैश भी कर सकते हैं। जिसमें आपका पोस्ट तीस दिन तक दिखेगा और फिर यह हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। हालांकि यूज़र्स उन्हें मैनुअली रीस्टोर या फिर डिलीट भी कर सकते हैं। यह दोनों ही विकल्प बल्क में इस्तेमाल किये जाएंगे जिसका मतलब है कि यूज़र्स अपने सभी पुराने पोस्ट फिल्टर की मदद से एक बार में ही मैनेज कर सकते हैं। इन फिल्टर्स में categories, date और people शामिल हैं।

टूल का इस्तेमाल कैसे करें

मैनेज एक्टिविटी टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले-

  • Activity Log section में जाना होगा।
  • इसके बाद Manage Activity में जाना होगा। यहां आपको आपके सभी पोस्ट दिखेंगे जो आपने account open करने से अभी तक पोस्ट किये हैं। जिनके साथ दो विकल्प दिए होंगे- Archive और Trash। सभी पोस्ट को आपको अलग से चुनना होगा। पोस्ट चुनने के बाद आपको दोनों में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। फेसबुक ने अपने ब्लॉग में कहा है कि यह फीचर मोबाइल और Facebook Lite app में जोड़ा गया है।

    गौर करने वाली बात यह है कि अभी मैनेज एक्टिविटी टूल फेसबुक लाइट ऐप पर ही लाइव हुआ है लेकिन जल्द ही मोबाइल वर्ज़न पर भी यह उपलब्ध करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here