जम्मू कश्मीर में एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी, पुलिस थानों में जमा कराने के दिए गए आदेश

0
766

लंबे अरसे के बाद आतंकवादी एक बार फिर जम्मू कश्मीर को अपना निशाना बनाना चाहते हैं। पिछले दिनों ड्रोन के माध्यम से एयर फोर्स स्टेशन पर हुआ विस्फोट इस बात की गवाही देता है। लेकिन भारत की सभी खुफिया एजेंसी और भारतीय सेना अब आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगी। खतरे को देखते हुए श्रीनगर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है तो पुलिस स्टेशन में ड्रोन जमा करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।आपको बता दे  केवल ड्रोन उड़ाना ही नहीं, अपितु ड्रोन को घर में रखना, उनकी बिक्री करने पर भी रोक लगा दी गई है। जिन लोगों के पास ड्रोन पहले से मौजूद हैं उन्हें नजदीकी पुलिस थाने में जमा कराने को कहा गया है। इससे पहले राजौरी और कठुआ जिलों में भी प्रशासन ने ड्रोन को बैन कर दिया है।

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए श्रीनगर के डीएम मोहम्मद एजाज ने आदेश में कहा है कि श्रीनगर जिले में ड्रोन और इस तरह के अन्य यूएवी के इस्तेमाल, भंडार, बिक्री को प्रतिबंधित किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि जिन लोगों के पास ड्रोन कैमरा या इस तरह के अन्य यूएवी हैं, वे स्थानीय पुलिस थाने में जमा करा दें। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यदि किसी सरकारी विभाग को ड्रोन का प्रयोग करना है तो उसे संबंधित थाने में जाकर इसकी इजाजत लेनी होगी। आदेश में कहा गया है कि सरकारी विभाग जिन्हें मैपिंग, सर्वे, कृषि में निगरानी, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन आदि में ड्रोन का इस्तेमाल करना है, वे इस तरह की किसी गतिविधि से पहले स्थानी पुलिस थाने को सूचित करेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here