दिल्ली हिंसा के बाद सरकार ने की बड़ी करवाई, खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थक 1178 ट्विटर अकाउंट पर होगी करवाई

दिल्ली हिंसा के बाद केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 1778 खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थक ट्विटर अकाउंट पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन टि्वटर अकाउंट्स को देश के लिए खतरा बताया है।

0
502

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई करने के मूड में आ चुकी है। इसी श्रंखला में यह सूचना मिल रही है कि केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय के द्वारा अब 1778 ट्विटर अकाउंट पर कार्रवाई की जाएगी। यह सभी वे टि्वटर अकाउंट्स है जो पाकिस्तान और खालिस्तान का समर्थन करते हैं। लगातार केंद्र सरकार के द्वारा ट्विटर को इन अकाउंट्स को बंद करने के लिए रिमाइंडर दिया जा रहा है उसके बाद भी ट्विटर की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

इनमें से कई अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें खुद टि्वटर के सीईओ फॉलो करते हैं। 31 जनवरी को भारत सरकार ने ट्विटर को 257 लिंक बंद करने को कहा था जिनमें किसानों के नरसंहार की बात कही जा रही थी। लेकिन ट्विटर के द्वारा इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद लगातार ट्विटर पर ऐसे ट्वीट किए जा रहे थे जो देश की सरकार और भारत की अखंडता के खिलाफ थे लेकिन ट्विटर ने इन सभी को अभिव्यक्ति की आजादी करार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here