बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही पूरा देश उनके हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहा है। जिस दिन से सुशांत की मौत हुई है, उसी दिन के बाद से सुशांत के केस की जाँच CBI को सौंपे जाने की मांग उठने लगी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले की जाँच CBI के जिम्मे सौंप दी। सुशांत की CBI जाँच के बाद से अब महाराष्ट्र के पालघर में हुई 2 साधुओं की हत्या पर भी CBI जाँच बैठाने की मांग तेज हो गयी है।
बता दें कि 16 अप्रैल 2020 को पालघर के सिलवासा बॉर्डर के पास निर्मोही अखाडा के 2 संतों समेत 1 ड्राइवर की हत्या कर दी गयी थी। हमलावरों ने संतों की बेहरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। हैरान करने वाली बात ये थी कि ये पूरी घटना मुंबई पुलिस के सामने हुई। संतों की हत्या के कई दिनों बाद तक न्याय की आवाज़ें उठती रहीं लेकिन देखते ही देखते ये पूरा मामला शांत होता चला गया।
It’s been 4 months!!#CBIForPalgharLynching #CBIForPalgharSadhus #PalgharSadhuLynching pic.twitter.com/5nKQ3G9udU
— Koena Mitra (@koenamitra) August 29, 2020
To Hell with Secularism that allows MISSIONARIES n JIHADIS kill SADHUS as COLD BLOODED MURDERS.
ITS CONGRESS that declared INDIA A SECULAR COUNTRY despite dividing INDIA into 3 n creating 2 Islamic NATIONS, So WHY did CONG/NEHRU DIVIDE INDIA#CBIForPalghar #PalgharSadhuLynching pic.twitter.com/ta3O42dSu8
— IndiaFirst (@NationFirstt) September 3, 2020
जिस सुशांत के लिए पूरा भारत CBI जाँच की मांग कर रहा था उस मामले को तो सीबीआई के हवाले कर दिया गया लेकिन संतों की हत्या की सुध अभी तक महारष्ट्र सरकार ने नहीं ली। हर किसी के मन में यही सवाल है कि संतों की हत्या की CBI से आनाकानी क्यों की जा रही है? कहीं इसके पीछे कोई राजनैतिक पार्टी तो लिप्त नहीं है?
#CBIForPalgharLynching
Never Forgive
Never Forget#PalgharSadhuLynching#Palghar#palgharlynching#CBIForPalgharSadhus#CBIForPalghar#CBIForHinduSadhus#CBIForPalgharLynching
#PalgharLynching pic.twitter.com/YAZWdFDZ49— Vaishakh (@vaixnet) September 4, 2020
संतों के हत्या के पीछे NCP नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है। क्योंकि जिस समय भीड़ ने साधुओं पर हमला किया था, उस समय NCP और CPI के नेता वहीं मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने भी महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की CBI जाँच कराने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर भी अब संतों के खिलाफ न्याय दिलाने की मांग तेज़ कर दी गयी है।