बॉलीवुड में अपने आइटम नंबर के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करके दी थी। मलाइका ने अपने ऑफिशल स्टेटमेंट में लिखा, “आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया लेकिन मैं आप सबको बताना चाहूंगी कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे लेकिन मैं हर जरूरी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रही हूं। मेरे डॉक्टर और अथॉरिटीज़ के आदेशानुसार जब तक कहा जाएगा घर पर क्वॉरंटीन रहूंगी। आप सबसे निवेदन है कि शांति रखें और सुरक्षित रहें। आप सबके सपॉर्ट के लिए धन्यवाद।”
मलाइका के इस स्टेटमेंट के बाद उनके कोरोना संक्रमित से रिलेटेड मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसकी वजह से मलाइका का काफी ज्यादा मजाक बनने लगा। जिसके बाद उनकी बहन अमृता अरोड़ा खुद सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए काफी फटकार लगाई। अमृता ने अपने अकाउंट पर मलाइका पर बन रहे मजाक के बारे में लिखा, “क्या इस रिजल्ट को पोस्ट करने का किसी के लिए कोई मतलब है? वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए वह इसे डिक्लेयर नहीं करेंगी। इसे डिस्कस करने में आनंद की क्या बात है कि और यह अनुमान लगाने की कि उन्हें यह कैसे और कब हुआ। किसी ने लाफिंग इमोजी के साथ तो यहां तक कहा है कि वह डिजर्व करती थीं। क्यों क्यों क्यों!!”
अमृता अरोड़ा बस यहीं नहीं रुकीं। आगे उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिरकार मलाइका का मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल कैसे हो गया? उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरीज में यह भी कहा कि मरीज और डॉक्टर के बीच में सारी बातें गोपनीय होती हैं, फिर यह सोशल मीडिया पर वायरल कैसे हो गया है? अमृता के इंस्टाग्राम स्टोरीज के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाइका का मजाक बनाना कम कर दिया था। हम आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा से पहले उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन दोनों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY