ममता बनर्जी के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने विपक्ष के नेतृत्व के सवाल पर कहा कि इसका फैसला लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी बीते 10 सालों में 90 फीसद से ज्यादा चुनाव हार चुकी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस जिस विचार और दायरे का प्रतिनिधित्व करती रही है, वह एक मजबूत विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व और खास किसी विशेष शख्स के पास इसका दिव्य अधिकार नहीं है। वह भी तब जब पार्टी बीते 10 सालों में 90 फीसद से ज्यादा चुनाव हार चुकी है। ऐसे में विपक्ष के नेतृत्व का फैसला लोकतांत्रिक तरीके से होने देना चाहिए।
आपको बता दें कि प्रशांत कुमार एक चुनावी रणनीतिकार है और भविष्य में ममता बनर्जी की सरकार बनाने में उन्होंने काफी मेहनत की है। ममता बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस देश में है कहां पर है? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरह से गलत हैं कि यूपीए का अस्तित्व नहीं है। राहुल गांधी पर निजी हमले करना भी गलत है। उन्होंने कहा कि हमने कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर हमने टीएमसी को साथ लाने की कोशिश की। विपक्ष को बंटना नहीं चाहिए और ना ही आपस में लड़ना चाहिए। हमें भाजपा के खिलाफ एक साथ लड़ना है।