पिछले महीने डिज़नी प्लस हॉस्टार (Disney + Hotstar) द्वारा एक इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें सात बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की घोषणा की गई थी। ऑनलाइन आयोजित हुए इस इवेंट में अक्षय कुमार, वरुण धवन और अजय देवगन समेत उन फिल्मों की लीड स्टार कास्ट को बुलाया गया था। लेकिन उन्हीं सात फिल्मों में शामिल नाम फिल्म ‘लूटकेस’ (Lootcase) के लीड कैरेक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) को इस इवेंट का न्यौता नहीं मिला था। इस बात को लेकर कुणाल ने सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर किया था।
और पढ़ें: ये थी महान कोरियोग्राफर सरोज खान की अंतिम इच्छा, जिसे रेमो डिसूजा करेंगे पूरा
कुणाल खेमू के बाद अब फिल्म लूटकेस के निर्देशक राजेश कृष्णन (Rajesh Krishnan) ने भी अपने दिल की बात कह दी है। मिडडे से बातचीत के दौरान राजेश ने कहा, “एक निर्देशक फिल्म बनाना जानता है। लेकिन विज्ञापन औऱ प्रचार के लिए वह जिम्मेदार नहीं होता। व्यापार और प्रमोशन की बाते उसकी समझ से परे है।” राजेश ने आगे कहा, “यह फिल्म उनके लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी मेरे लिए।” यह बात उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़नी प्लस हॉटस्टार के संदर्भ में कही है।
Iss bag mein kuch kaala hai! Kya yeh kisi ki kismat badalne wala hai? 🤔
Watch #Lootcase releasing on 31st July.@kunalkemmu @raogajraj @RasikaDugal @RanvirShorey #VijayRaaz @rajoosworld @DisneyplusHSVIP #SodaFilmsIndia @saregamaglobal pic.twitter.com/eniA9mkHal— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) July 13, 2020
डायरेक्टर राजेश की इन बातों में उनका दर्द साफ तौर पर झलक रहा है। गौरतलब है कि यह फिल्म पिछले दो साल से बनकर तैयार है, लेकिन निर्माता कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ (Fox Star Studios) इस फिल्म के प्रमोशन में पैसे खर्च नहीं करना चाहती। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन रिलीज़ इस फिल्म के लिए एक वरदान की तरह है। यह फिल्म 31 जुलाई को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। खास बात ये है कि इस फिल्म की सीधी टक्कर विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शकुंतला देवी (Shakuntla devi) के साथ है, जो 31 जुलाई को ही अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज़ होने वाली है।