जामिया के बाद अब शाहीन बाग में भी फायरिंग

0
351
सांकेतिक चित्र

दिल्ली | दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग के दो दिन बाद ही शाहीन बाग में भी फायरिंग की घटना सामने आई है। ये फायरिंग भी पुलिस के बैरिकेड के सामने हुई है। फायरिंग करनें वाले शख़्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और शाहीन बाग थाने ले जाया गया है।

आरोपी का नाम कपिल गुर्जर बताया जा रहा है और वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि यह शख्स हवा में फायरिंग कर रहा था, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि- “हमने अचानक गोलियों की आवाज सुनी। उस समय वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहा था। उसके पास सेमी ऑटोमेटिक गन थी और उसने दो राउंड फायर किए। पुलिस उसके पीछे खड़ी थी। जब उसकी बंदूक जाम हो गई, तो वह भागने लगा। उसने फिर से फायरिंग की कोशिश की बंदूक को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद हमने कुछ पुलिसवालों की मदद से उसे पकड़ लिया।”

इससे पहले गुरुवार को दिल्‍ली के जामिया इलाके में सीएए का विरोध कर रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने गोली चला दी थी उसकी गोली से शादाब नाम का एक छात्र घायल भी हो गया था।

बता दें कि शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की अगुआई मुख्य तौर पर महिलाएं कर रही हैं। इस प्रदर्शन में हर रोज हजारों की तादाद में समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है ऐसे में जामिया, शाहीन बाग और निजामुद्दीन में चल रहे प्रदर्शनों की वजह से सुरक्षा को लेकर अब चर्चा का दौर शुरू हो गया है। शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने रोड भी ब्‍लॉक कर रखा है। जिससे नोएडा और उसके आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here