भारत के बाद अब फिलीपीन्स में फंसे भारतीयों को घर पहुँचाने में की सोनू सूद ने मदद

सोनू सूद ने हाल ही में फिलीपीन्स में फंसे भारतीय लोगों की वतन वापसी में मदद की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मिशन का पहला चरण कामयाब रहा है और अगले की तैयारी शुरू हो गई है।

0
377

लॉकडाउन की शुरूआत से ही सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदो के लिए मसीहा बने हुए हैं। किसी व्यक्ति की कोई भी समस्या क्यों न हो, सोनू सूद उसे दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं। वे अब तक हज़ारों लोगों को उनके घर पहुँचा चुके हैं। लेकिन अब उनका ये मिशन केवल भारत में नहीं बल्कि विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने का काम कर रहा है। हाल ही में उन्होंने एक फ्लाइट के जरिए फिलीपीन्स में फंसे भारतीय लोगों की वतन वापसी में मदद की है।

सोनू सूद ने इस मिशन के कामयाब होने पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “आप सभी की भारत वापसी पर बेहद खुशी हो रही है। मिशन फिलीपीन्स का पहला चरण सफल हुआ… दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। जय हिंद।” सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद एक यूज़र ने उनके मिशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। फिलीपीन्स से पहले सोनू सूद ने किर्गिस्तान में भी एक मिशन को अंजाम दिया था। सूद ने वहाँ फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एक फ्लाइट भेजी थी।

सूत्रों के मुताबिक इसके बाद सोनू सूद मॉस्को और ताशकंद में फंसे भारतीय लोगों की वतन वापसी की योजना बना रहे हैं। उनके इस मिशन में एयरवेज़ कंपनी स्पाइसजेट भी अहम भूमिका अदा कर रही है। सोनू सूद समय-समय पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को भी जरूरतमंदों की मदद करने की सलाह दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि सभी लोग अपने नज़दीकी अस्पताल में किसी एक मरीज को गोद लेकर उनके दवाई और इलाज का खर्चा उठा सकते हैं। ऐसा करने से आपका आधा दुख खत्म हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here