होली का त्योहार चले जाने के पश्चात माना जा रहा है 11 करोड़ 70 लाख के शहरों के खाते में एक बार फिर 2000 रूपये आने की संभावना है। लगातार दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में निश्चित रूप से केंद्र सरकार के लिए एक समस्या उत्पन्न की है लेकिन भारतीय राजनीति में अपना लंबा अनुभव रखने वाले राजनेता इस समस्या का भी निजात जल्द ही निकाल लेंगे। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में अप्रैल में किसी भी वक्त 2000 रूपये की यह किस्त जारी की जा सकती है।
बहुत से ऐसे रजिस्टर्ड किसान हैं, जिनको अब तक कोई किस्त नहीं मिली। कुछ ऐसे भी हैं जिनकी किस्त रोक दी गई है। आपका अगली किस्त मिलेगी या नहीं इसके लिए बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करें और साथ में अपना स्टेटस चेक करना न भूलें। अगले कुछ दिनों में अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State लिखा मिलता है तो समझिए आपके खाते में अप्रैल वाली किस्त आ रही है।
क्या है Rft Signed by State?
जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक करते हैं वहाँ आपको Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th या 7th instalment लिखा दिखता होगा। यहां Rft की फुलफार्म Request For Transfer हैं। इसका मतलब हैं कि ‘राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है।’ इसके बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।/