बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का आज जन्मदिन हैं। साल 1974 में आज ही के दिन अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता कपूर के घर उनका जन्म हुआ था। करिश्मा पूरे कपूर खानदान की सबसे प्यारी बेटी रही हैं। करिश्मा जब 16 साल की थी, तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से की थी। करिश्मा ने अपनी पढ़ाई छोड़कर फिल्मों की तरफ अपना रुख किया था। हालांकि अभिनेत्री के इस फैसले से उनके पिता रणधीर कपूर ज्यादा खुश नहीं थे, क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी बेटी पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर ले, उसके बाद ही फिल्मों में कदम रखे, लेकिन करिश्मा बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी, इसलिए उन्हें जब फिल्म ‘प्रेम कैदी’ ऑफर हुई तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा एक बेहरतरीन अदाकारा के साथ साथ शानदार डांसर भी हैं। उनकी जोड़ी गोविंदा और सलमान खान के साथ सुपरहिट हुआ करती थी। गोविंदा जैसे एक्टर के साथ केवल वही ठीक से डांस कर पाती थी। करिश्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए उनके दादा राज कपूर ने काफी प्रेरित किया। करिश्मा के एक बयान के मुताबिक, ‘एक बार वो फिल्म ‘ राम तेरी गंगा मैली’ को डायरेक्ट कर रहे थें। मुझे फिल्मों के सेट से प्यार था। मैं जानती थी कि मैं अभिनेत्री बनना चाहती हूं, मैंने अपने दादा को यह बात बताई तो उन्होंने मुझे कहा यह अच्छा दिखता हैं, लेकिन इतना आसान नहीं है, तुम्हें मेहनत करनी होगी।’
हम आपको बता दें करिश्मा ने अपने इसी इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में सभी को लगता था कि उनका करियर काफी आसान हैं, क्योंकि वह फिल्मी परिवार से हैं। परंतु ऐसा नहीं था। करिश्मा के बयान के मुताबिक जब साल 1996 में उनके करियर में कई फ्लॉप फिल्में एक के बाद एक जुड़ती जा रही थी तब उन्हें एक ऐसी फिल्म ऑफर हुई थी, जिसे हर अभिनेत्री ठुकरा चुकी थी। वह फिल्म थी ‘दिल तो पागल है’। करिश्मा के मुताबिक, ‘बुरे दिनों में भी मुझे अपना सिर ऊंचा रखना था, इसलिए जब मुझे फिल्म’ ‘दिल तो पागल है’ ऑफर हुई थी, तब कोई एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं करना चाहती थी, तब मैंने वो फिल्म की और इसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता।’