अभिनेत्री के बाद अब प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं तापसी पन्नू, लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस

बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगों को खुश करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू अब प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। इंडियन सिनेमा में एक दशक से भी ज्यादा काम करने के बाद अब तापसी ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ लॉन्च किया है।

0
573
चित्र साभार: ट्विटर @taapsee

भारतीय फिल्म जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब तापसी पन्नू अपने नाम एक और उपलब्धि करने जा रही हैं। सिनेमा जगत में एक दशक से ज्यादा काम करने के बाद अब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लांच कर दिया है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ के लिए तापसी ने प्रांजल खंढडिया के साथ हाथ मिलाया है, जो पिछले 20 सालों से कंटेंट और फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हैं। वह सुपर 30, सूरमा, पीकू, मुबारकां, अज़हर जैसी फेमस फिल्मों के प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं और तापसी अभिनीत फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का निर्माण भी उन्होंने किया है।

प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च होने पर खुशी से फूली नहीं समा रही तापसी ने कहा, ‘मैं इस नए सफर पर निकलने और अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ के सहारे सिनेमा के प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मैं हमेशा अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने के बारे में सोचा करती थी। अपने 11 साल के करियर में मुझे दर्शकों और इंडस्ट्री का बहुत सपोर्ट और प्यार मिला है। आउटसाइडर्स फिल्म्स के माध्यम से इंडस्ट्री का कर्ज चुकाना और उन प्रतिभाओं को सशक्त बनाना मेरा लक्ष्य है, जो कामयाबी की तलाश में हैं और मेरी ही तरह जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। प्रांजल और मैं साथ मिलकर कैमरे के आगे और पीछे से नई और जोशीली प्रतिभाओं के लिए मौके उपलब्ध कराने का इरादा रखते हैं’।

कंपनी का नाम रखने के बारे में तापसी बताती हैं, “प्रांजल और मेरा बैकग्राउंड बड़ा साधारण रहा है, इसीलिए ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ नाम हमें भा गया’। वहीं इस बारे में प्रांजल खंढडिया का कहना है, “मज़बूत पार्टनरशिप करने के लिए दोनों लोगों के बीच ढेर सारी समानताएं होने के साथ-साथ अलग-अलग ओपीनियन होना भी जरूरी है। इसी बिंदु पर हमारी साझेदारी इतनी दिलचस्प हो गई है। तापसी का और मेरा लक्ष्य एकसमान है, लेकिन हमारी राय और नज़रिया जुदा है’। इस प्रोडक्शन हाउस का पहला प्रोजेक्ट एक थ्रिलर होगा, जिसकी जिम्मेदारी तापसी के कंधों पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here