कोविशील्ड की कमी पर बोले अदार पूनावाला, “पुणे में जोरों पर है कोविशील्ड का उत्पादन

देश में कई स्थानों पर वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन रुक गया है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार रात कहा है कि पुणे में COVID-19 वैक्सीन का उत्पादन पूरे जोरों पर है।

0
506
चित्र साभार: ट्विटर @adarpoonawalla

देश में एक मई 2021 से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन होना था। कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण यह डेस्टिनेशन कार्यक्रम रुक गया है। इसी बीच कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि कहीं देश में वैक्सीन की ज्यादा कमी तो नहीं हो गई है और अगर कमी हुई है तो इसकी भरपाई कैसे होगी? सोशल मीडिया और मीडिया के प्लेटफार्म पर घूम रहे इन सवालों का जवाब देते हुए सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि पुणे में कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन पूरे जोरों पर है।

SII ने बुधवार को राज्यों के लिए अपने COVID-19 वैक्सीन ‘Covishield’ की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक कर दी है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा पूनावाला को देश भर में वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की है। सरकारी सुरक्षा दिए जाने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में पूनावाला ने लंदन के अखबार ‘दि टाइम्स’ के साथ बातचीत में कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की मांग को लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से कुछ ने उनसे फोन पर उग्रतापूर्वक बातें की हैं। देश के कुछ शक्तिशाली लोगों के द्वारा फोन कॉल्स पर उनसे कही गई बातों के कारण वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन चले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here