अभिनेत्री सौम्या टंडन पर लगा झूठी आईडी बनाकर वैक्सीन लगाने का आरोप, देनी पड़ी सफाई!

एक्ट्रेस सौम्या टंडन की एक आईडी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसके साथ ही यह भी दावा किया जाने लगा है कि सौम्या ने धोखाधड़ी के सहारे ठाणे में कोविड-19 वैक्सीन लगाया है। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी।

0
539
चित्र साभार: ट्विटर @saumyatondon

भाभी जी घर पर है फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन की एक आईडी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसके साथ ही यह भी दावा किया जाने लगा है कि सौम्या ने धोखाधड़ी के सहारे ठाणे में कोविड-19 वैक्सीन लगाया है। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी। परंतु अब अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है। गौरतलब है कि अभिनेत्री सौम्या पर आरोप लगा कि उन्होंने किसी स्वास्थ्यकर्मी की पहले फेक आईडी बनवाई फिर ठाणे में कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम की एक आईडी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सौम्या टंडन की तस्वीर लगी हुई है। वायरल हुई आईडी कार्ड में अभिनेत्री को एक फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर दर्ज किया गया है। बढ़ते विवाद को देखकर अभिनेत्री ने आज एक ट्वीट किया, सौम्या टंडन ने ट्वीट में लिखा, कुछ वायरल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि मैंने अवैध तरीके से ठाणे में Covid-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, वह पूरी तरह से निराधार है। मैंने अपना पहला Covid-19 वैक्सीन डोज लिया जरूर है, लेकिन मैंने उसे अपने घर के पास स्थित एक वैक्सीनेशन सेंटर पर लिया है। कृपया गैर आधिकारिक खबरों और दावों को ना मानें।’

हम आपको बता दें इस मामले पर एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए सौम्या टंडन ने कहा इंटरनेट पर जो आईडी कार्ड वायरल हो रहा है, उसमें स्टैम्प नहीं लगा था, जिससे साफ पता चलता है कि वह फेक है, जहां तक बात सौम्या की तस्वीर की है, तो वह गूगल फोटोज पर उपलब्ध है। शायद इसी वजह से किसी ने नकली आईडी बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दी है। सौम्या टंडन पिछले 4 सालों से ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अनिता भाभी का रोल प्ले कर रही थी, जिसमें दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here