अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपने तलाक से लेकर कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, दो वक्त की रोटी की थी मोहताज

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई इस वक्त सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से कहर ढा रही हैं। हाल ही में रश्मि ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आई थी, तब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।

0
391

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई इस वक्त सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से कहर ढा रही हैं। इसी बीच रश्मि देसाई ने एक मीडिया वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ से लेकर उन्होंने जो बुरे दिन देखे हैं, उसके बारे में जिक्र किया है। रश्मि ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आई थी, तब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा और साथ ही बचपन में उन्होंने बहुत ही मुश्किलों से उन्होंने पढ़ाई की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रश्मि देसाई ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं एक बहुत ही सामान्य परिवार से थी। मेरी मां तलाकशुदा थी और उन्होंने मेरी परवरिश अकेली की है। कभी-कभी ऐसा होता था कि त्योहारों के दिन हमें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती थी, लेकिन फिर भी मेरी मां ने कभी भी मेरे पढ़ाई लिखाई पर कोई रोक नहीं लगाई। उन्होंने बड़ी मेहनत से मुझे पढ़ाया और इस लायक बनाया कि मैं अपने पैरों पर खड़ी हो सकीं। बचपन में मुझे एक बार एक अंकल ने गलत तरीके से हाथ लगाया था। मैं महीनों तक डिप्रेशन में चली गई थी। कुछ भी इतना आसान नहीं था।”

हम आपको बता दें इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपनी तलाक के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा, जब मेरा और नंदीश का तलाक हुआ था, तब सबने मुझे दोषी ठहराया था। उन्होंने कहा कि मेरी गलती होगी, लेकिन ऐसा नहीं था मुझसे जब तक हुआ मैंने बहुत प्रयास किया कि कुछ गलत ना हो, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मैं अलग हो गई।

वही रश्मि ने यह भी बताया कि जब वह टीवी की दुनिया में नई नई आई थी, तब उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, “मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, तब कोई सूरज नाम का व्यक्ति था। जो मुझे काम दिलाने की बात कर रहा था। वह मुझे ऑडिशन के बहाने बुलाता था। उसे पता था कि मुझे इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। उसने मेरा फायदा उठाने का बहुत प्रयास किया लेकिन मैं बच गई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here