कोरोना वायरस के वक्त में बॉलीवुड से बड़े-बड़े सितारे आ रहे हैं लोगों के मदद के लिए। इसी बीच श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज़ ने भी अपना हाथ बढ़ाया है कोरोना से परेशान लोगों की मदद के लिए। जैकलीन ने महाराष्ट्र के दो गांवों को तीन साल के लिए गोद लिया है। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में महामारी जैसी हालत हो गई है। इस महामारी के बीच जैकलीन ने ‘एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन’ के साथ अपना हाथ मिलाया है।
जैकलीन इस फाउंडेशन के साथ 1550 लोगों को खाना खिलाएंगी और 3 साल तक वहां पर रहने वाले लोगों की जरूरतें भी पूरी करेंगी। जैकलीन कुपोषण जैसी बीमारी दूर करने में अपना योगदान दे रही हैं और इसके साथ ही वह वहां के लोगों को नौकरी दिलाने में भी मदद करेंगी। जैकलीन द्वारा गोद लिए गांव में 6 साल से कम उम्र वाले बच्चों का खास ध्यान रखा जाएगा ताकि वे कुपोषण जैसी बीमारी से लड़ सकें।
जैकलीन ने जिस फाउंडेशन से हाथ मिलाया है वह कुपोषण जैसे ग्रसित लोगों को खाना खिलाती है। इसलिए देश में ऐसे हालातों की वज़ह से जैकलीन चाहती हैं कि वो इस महामारी के बीच में कुपोषण से ग्रसित लोगों की मदद कर सकें और लोगों के चेहरे पर ऐसे समय में भी मुस्कान बनी रहे।
जैकलीन को काफी वक्त हो गया है बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए हुए। उन्होंने कई फिल्में की हैं और सफलता भी पाई है। अभी कुछ दिन पहले ही जैकलीन ने अपना बर्थडे मनाया था और उनकी खास दोस्त वर्धा नाडियाडवाला ने ट्विटर पर जैकलिन को सरप्राइज के तौर पर सलमान और जैकलीन स्टारर फ़िल्म किक 2 का ऐलान भी किया है। जिसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला बनाएंगे।